बिलासपुर के सिल्वर ओक बार में जमकर हुआ बवाल, चाकूबाजी में दो युवक घायल
सच तक इंडिया रायपुर बिलासपुर। बिलासपुर के सिल्वर ओक बार (Silver Oak Bar) में रविवार की रात जमकर बवाल हुआ. इस दौरान हुई चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गए. विवाद की वजह डीजे में डांस करने को बताया जा रहा है. वारदात में पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता और डिप्टी सीएम के करीबी को भी पकड़ा था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना है कि वारदात में वह शामिल नहीं था. वहीं सिविल लाइन पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा स्थित सिल्वर ओक बार में बीते देर रात तक शराब के साथ युवक-युवतियां डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. इस दौरान युवक-युवतियों के दो गुट बीच धक्कामुक्की को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद होता देख बार के बाउंसर भी आ गए. उन्होंने युवकों को बाहर किया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया. फिर देखते ही देखते उनके बीच चाकूबाजी हो गई, जिसमें अमितेश कारे और राहुल डाहिरे घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर चाकूबाजी की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में भाजपा युवा मोर्चा नेता और डिप्टी सीएम अरुण साव के करीबी आयुष मेहता का नाम सामने आया. पुलिस ने आयुष सहित उसके दोस्त कामेश राव और अभिषेक एंथोनी को पकड़ कर थाने लेकर आई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आयुष को छोड़ दिया है.
सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर दो आरोपी कामेश और अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है. आयुष इस घटना में शामिल नहीं था, इसलिए उसको छोड़ा गया है.
चाकूबाजी का वीडियो वायरल
बार में बवाल और चाकूबाजी का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन उसमें चाकूबाजी की घटना दिखाई नहीं दे रही है. पुलिस ने बार से सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिया है. इधर घटना के बाद घायल युवक के साथियों का आरोपी युवक को दौड़ाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा नेता आयुष चाकूबाजी के बाद भागते हुए दिख रहा है. वीडियो बनाने वाला युवक गाली देते हुए बोल रहा है कि तू चाकू मारेगा, कहां भागेगा तू चल… जिसके बाद आयुष सीढ़ी से ऊपर जाते दिख रहा है. बहरहाल, पुलिस अभी मामले में जांच की बात कह रही है.