प्रदीप टण्डन बनाये गये छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त विकास निगम के डायरेक्टर

रायपुर। जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप टण्डन को राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त विकास निगम में डायरेक्टर बनाया है। राज्य शासन से आदेश जारी होने के बाद उन्होंने कल अपना पदभार संभाल लिया।
छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त विकास निगम के अध्यक्ष, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री लोकेश कावडिय़ा ने पुष्पगुच्छ देकर डायरेक्टर प्रदीप टण्डन का स्वागत किया। उन्होंने दिव्यांग कर्मचारियों के साथ मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की और अपना पदभार संभाला। इस अवसर पर पांच दिव्यांगों को लघु व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए ऋण देने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई।
प्रदीप टण्डन के संचालक बोर्ड में छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावडिय़ा, समाजसेवी सुरेश कांकरिया, समाजसेवी सुश्री जानकी गुप्ता, समजासेवी भीषम देवांगन, समाजसेवी प्रमोद जैन, आरती त्रिवेदी तथा हरेन्द्र पटेल का नाम शामिल है।
श्री टण्डन ने कहा कि राज्य सरकार ने जो जिम्मेदारी है, उसे सफलतम ढंग से निभाएंगे। मेरी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक दिव्यांगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाकर उनका जीवन सुखी बनाया जाए। छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त विकास निगम का नए कार्यालय का पता जी ई रोड, पुराना आरडीए कार्यालय का प्रथम तल पर खोला गया है।




