छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

ट्रक की टक्कर से पति को चोट,पत्नी का टूटा पैर-दुर्ग में पेड़ को तोड़ते हुए ट्रक घुसा

सच तक इंडिया रायपुर दुर्ग जिले में जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ट्रक चालक ने पहले तो बाइक सवार दंपति को चपेट में ले लिया। इसके बाद पेड़ को तोड़ते हुए सड़क किनारे घुस गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला के नंदिनी थाना क्षेत्र का है।

नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 3.15 बजे की है। कंदई निवासी योगेश कुर्रे (34) अपनी पत्नी दौवना बाई कुर्रे (26) को बाइक पर बैठाकर जा रहा था। इस दौरान ब्रेक फेल होने से ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा। बाइक सवार को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी

बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों सड़क से दूर जा गिए। इसमें पति और पत्नी का गंभीर चोटें आई। पत्नी का पैर टूट गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 को फोन किया। पुलिस की गाड़ी आई और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। इससे ड्राइवर ने उसे खेत की तरफ मोड़ दिया। इससे ट्रक एक बड़े पेड़ से टकराते हुए खेत में जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी की पड़ा सा पेड़ टूट कर ट्रक पर जा गिरा।

आपको बता दें कि बीती देर रात अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पाटन मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक सीजी04 एमटी 4049 ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे उसके पीछे आ रही बाइक सीजी04पीके2758 सवार तीन लोग ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराए। इससे बाइक चला रहे सकरा निवासी राजकुमार बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पीछे बैठे गोविंदा डहरिया और सूरज बघेल उर्फ ​​चुकी बघेल को गंभीर चोटें आई हैं। इनका रायपुर में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button