छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के पुत्र चैतन्य से भिलाई थाने में पूछताछ जारी, कॉलेज प्रोफेसर पर जानलेवा हमला मामला

छत्तीसगढ़ के भिलाई थाने में बैठाए गए पूर्व CM भूपेश के पुत्र चैतन्य,पूछताछ जारी

सच तक इंडिया रायपुर दुर्ग पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री तथा पाटन विधायक भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल उर्फ़ बिट्टू से भिलाई थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने इस पूछताछ का संदर्भ कॉलेज प्रोफेसर पर क़ातिलाना हमला बताया है। चैतन्य बघेल से पिछले एक घंटे से पूछताछ जारी है।

जाने मामला-भिलाई के शासकीय कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर विनोद शर्मा पर बीते 19 जुलाई को तब हमला हुआ था जबकि वे कॉलेज से घर लौट रहे थे। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों को रींवा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में रींवा से पकड़ में आए आरोपियों ने हमले की वजह सुपारी मिलना बताई। पुलिस ने इन आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर उनकी तलाश शुरु जिनके कथित रुप से कहने पर घटना हुई थी। लेकिन उनका पता नहीं चला और पुलिस ने घटना के सूत्रधारों के ख़िलाफ़ ईनाम घोषित किया।

चैतन्य को क्यों बुलाया गया-प्रोफ़ेसर विनोद शर्मा पर हमले के मामले में पुलिस को जिनकी तलाश है, उनके संपर्क किसी स्वरुप में क्या चैतन्य बघेल से हैं और क्या चैतन्य उन आरोपियों के संबंध में या कि घटना के संबंध में कोई जानकारी रखते हैं इसे लेकर पूछताछ किए जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है

Related Articles

Back to top button