छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

मैट्स यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण


रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैट्स यूनवर्सिटी के रायपुर एवं आरंग कैम्पस में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरंग कैम्पस में मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं रायपुर कैम्पस में कुलसचिव ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए तथा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मैट्स यूनवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव श्री गोकुल नंदा पंडा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, कर्मचारी, विद्यार्थीगण एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रागंण में विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सजावट की गई। सभी सम्मानीय उपस्थितजनों ने कार्यक्रम का जमकर लुफल उठाया ।

Related Articles

Back to top button