भैरव बाबा मंदिर में बनेंगे 5 लाख पार्थिव शिवलिंग……..बिलासपुर में 122 साल पुराने अष्टमुखी शिव मंदिर में उमड़ी भीड़…

सच तक इंडिया रायपुर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मध्यनगरीय स्थित 122 साल पुराने अष्टमुखी शिव मंदिर सहित शहर भर के सैकड़ों शिव मंदिरों में भगवान को बेलपत्र चढ़ाने और रुद्राभिषेक करने श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से जुटी रही। रतनपुर स्थित प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में आज भक्त 5 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे हैं।
वहीं 5 क्विंटल प्रसाद वितरण किया जा रहा है। बिलासपुर में अष्टमुखी शिव मंदिर में सुबह 4 बजे 21 लीटर दूध से भगवान का अभिषेक किया गया और 108 किलो दूध से बनी खीर और एक क्विटंल प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। प्रसिद्ध अष्टमुखी शिव मंदिर के अतिरिक्त जिन मंदिरों में भगवान शिव की विशेष पूजा की जा रही है, उनमें गोल बाजार स्थित हरदेवलाल मंदिर, तिलक नगर स्थित शिव हनुमान मंदिर, पीतांबरा पीठ सरकंडा, घोंघा बाबा मंदिर, तिफरा काली मंदिर, व्यंकटेश मंदिर सदर बाजार, तिलक नगर राम मंदिर प्रमुख रूप से शामिल हैं। जगमल चौक स्थित सीताराम मंदिर, नंदीश्वर महादेव सरकंडा, बघवा मंदिर, विद्यानगर शिव मंदिर एवं गायत्री शक्तिपीठ शिव मंदिर प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन मंदिरों में पूरे सावन भर रुद्राभिषेक होगा और भगवान महाकाल की तर्ज पर श्रृंगार किया जाएगा।