दी अरूज़ फाउंडेशन* रायपुर के तत्त्वावधान में वृंदावन हॉल रायपुर में मुशायरे का आयोजन हुआ जिसका श्रेष्ठ संचालन शायरा उर्मिला देवी उर्मि ने किया

सच तक इंडिया रायपुर किस्सा कभी छापे कोई अख़बार हमारा
जाने माने शायर सुदेश मेहर की इस गजल ने मुशायरे मे खूब वाह वाही लूटी।
*दी अरूज़ फाउंडेशन* रायपुर के तत्त्वावधान में वृंदावन हॉल रायपुर में मुशायरे का आयोजन हुआ जिसका श्रेष्ठ संचालन शायरा उर्मिला देवी उर्मि ने किया ।
शायरा शकुन्तला तरार ने पढा – इस इंकलाबी दौर में क्या क्या बदल गया/ मंजर बदल गया ,कहीं जलवा बदल गया।
शायर इरफ़ान का उम्दा शेर – इश्क में सारे लोग बराबर होते हैं /इश्क में कोई छोटी जात नहीं होती।
उर्मि की पंक्तियो – मेरी झोली मे कुछ रखिए अपनी दुआओं के अल्फाज/ मुमकिन है राह मेरी संवरे आपके लब हिलने के बाद ।- से मुशायरे का शानदार आगाज हुआ –
मुशायरे मे आर डी अहिरवार , वीर अजीत,
मंजुला श्रीवास्तव ‘, राजेश ‘राही’.,नीता श्रीवास्तव
जावेद नदीम , शिव सागर ,परवाज , सुरेंद्र रावल ,संजीव ठाकुर , के पी सक्सैना,कमल वर्मा , ममता खरे ,प्रज्ञा ,
.सरोज दुबे ‘विधा’ ने बेहतरीन कलाम पेश किये ।
फाउंडेशन के संस्थापक सुदेश मेहर ने आभार व्यक्त किया।