छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

ब्रेकिंग न्यूज़ -376 का आरोपी गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर दिनाक 29.06.2024 को पीड़िता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी दुष्यंत चंद्राकर उर्फ राहुल मार्च 2019 से मई 2024 तक शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है और शादी से इनकार कर रहा है पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सरस्वती नगर रायपुर में अपराध क्रमांक 180/ 24 धारा 376 (2) (n) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के आरोपी दुष्यंत चंद्राकर उर्फ राहुल का पता उसके निवास स्थान ग्राम फरफोद रायपुर में दबिश देकर मिलने पर पकड़ कर थाना लाया आरोपी का ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर माननीय भेजा गया*

नाम आरोपी – दुष्यंत चंद्राकर उर्फ राहुल पिता राजेंद्र उम्र 30 साल ग्राम फरफोद थाना आरंग रायपुर

Related Articles

Back to top button