छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

धारदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से धारदार चाकू बरामद

सच तक इंडिया रायपुर आरोपी से धारदार चाकू बरामद- इस प्रकार है कि श्री संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं श्री लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा श्री केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मददेनजर थाना क्षेत्र मे अडडेबाजो एवं चाकू बाजो पर लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में आज दिनांक 02.05.2024 को जरिए टेलीफोन सूचना मिलने पर कि पार्वती नगर मे ईश्वर दीप नामक लडका अपने पास चाकू रखा हुआ है कि सूचना पर मौका पहुंचकर आरोपी ईश्वर दीप उर्फ ईशु पिता भागीरथी दीप उम्र 19 साल सा०. पार्वती नगर शिव मंदिर के पास थाना खम्हारडीह जिला रायपुर के कब्जे से एक स्टील का धारदार चाकू गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र०- 188/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

कार्यवाही में निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन मे सहायक उप निरीक्षक टीकम सिंह ठाकुर एवं आर०- 2454 मुरली यादव आर0-2157 अखिलेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 नाम आरोपी-ईश्वर दीप उर्फ ईशु पिता भागीरथी दीप उम्र 19 साल सा०. पार्वती नगर शिव मंदिर के पास थाना खम्हारडीह जिला रायपुर

Related Articles

Back to top button