धारदार चाकू के साथ आरोपी दीपक नामदेव गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर दिनांक 27.04.2024 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्रातर्गत गोकुल मंदिर गली के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर हवा में लहराते हुए आम लोगो को डरा धमका रहा है सफेद आसमानी रंग का शर्ट काला छीट दार फुल पैंट एवं दाढ़ी मूंछ रखा है जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपना नाम *दीपक नामदेव पिता किशोर नामदेव उम्र 26 साल साकिन BSUP कॉलोनी मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर* का रहना बताया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग धारदार लोहे का चाकू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 154/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया l
गिरफ्तार आरोपी– दीपक नामदेव पिता किशोर नामदेव उम्र 26 साल साकिन BSUP कॉलोनी मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर