15 पेटी शराब के साथ तीन तस्कर आबकारी की गिरफ्त में – आरोपियों की निशानदेही पर पंजाब ब्रांड की शराब जब्त

सच तक इंडिया रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में शराब के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश के बीच आबकारी विभाग ने पंजाब ब्रांड की शराब के साथ तीन तस्करों को दबोचा है। आरोपियों की निशानदेही पर 15 पेटी शराब जब्त की गई है। आबकारी विभाग का कहना है आरोपी बाहर से शराब लाकर उसे शहर में खपाने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच मुखबीर की सूचना मिलने के बाद तीनों को दबोचा गया। आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया समीर कुमार के खरोरा इलाके में सक्रिय होने का पता चला था। दूसरे राज्य की ब्रांड की शराब तस्करी में मुखबीर से सूचना मिलने के बाद उसे दबोचा गया। पूछताछ में उसने दो और तस्करों के नामों का खुलासा किया जिसके बाद आरोपी भूपेश तुरकाने निवासी कोटा और जितेश्वर चेलक निवासी सेजबहार को पकड़ा गया। जितेश्वर को दोपहिया में शराब की तस्करी करते पकड़ा गया जिसके बाद उसकी दोपहिया को भी जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी का कहना है शहरभर में शराब की अवैध तस्करी करने वालों की सूचना मिलने पर लगातार कार्रवाई चल रही है। सभी सक्रिल अफसरों को निर्देश जारी कर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इसी कड़ी में तीन तस्करों को सर्किल अफसरों ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी अल्ताफ खान रविशंकर पैकरा ,जेबा खान ,आबकारी उपनिरीक्षक कौशल सोनी ,प्रकाश देशमुख की अहम भूमिका रही।