होटलों में अवैध शराब देर रात तक पिलाने वाले 2 मैनेजर गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल के नेतृत्व में दिनांक 28-29.02.24 की दरम्यानी रात्रि एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा, माना व विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा थाना तेलीबांधा, माना एवं विधानसभा क्षेत्रांतर्गत स्थित कैफे, रेस्टोरेंट, ढाबा एवं होटलों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान थाना माना क्षेत्र में स्थित बर्न हॉउस कैफे में अवैध रूप से शराब पिलाते कैफे के मैनेजर सूरज जाटवर के कब्जे से 02 बॉटल शराब/बीयर, थाना तेलीबांधा क्षेत्र के व्ही. आई. पी. रोड स्थित को पी को कैफे में अवैध रूप से शराब बिक्री करते/पिलाते कैफे के मैनेजर फ्रेंकी महू के कब्जे से लगभग 10 लीटर शराब/बीयर तथा थाना विधानसभा क्षेत्र में स्थित द सोशल ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करते/पिलाते ढ़ाबा संचालक हरविंदर पाल के कब्जे से 02 बॉटल शराब जप्त कर तीनों के विरुद्ध थाना माना, तेलीबंधा एवं विधानसभा में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. सूरज जाटवर पिता दयाराम जाटवर उम्र 23 साल निवासी माना कैम्प रायपुर।
02. फ्रेंकी महू पिता पीयूष उम्र 37 साल निवासी विशाल नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
03. हरविंदर पाल सिंग पिता स्व. सरदार थान सिंग उम्र 58 साल निवासी महावीर नगर अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर रायपुर।