छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रेल ट्रॉफी 2024 का हुआ भव्य शुभारम्भ

सच तक इंडिया रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सेकरसा रायपुर रेल मंडल द्वारा इंटर डिपार्टमेंट वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन डब्ल्यू आर एस के सेकरसा मैदान में आज से प्रारम्भ हुआ

प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी श्री अनुराग तिवारी के कर कमलों से किया गया ।

प्रतियोगिता में प्रथम दिवस कुल 4 मैच खेले गये

प्रथम मैच पर्सनल और केंद्रित विद्यालय के मध्य खेल गया जिसमें केंद्रित विद्यालय ने जीत दर्ज की दूसरा मैच डीज़ल शेड और कमर्शीयल के मध्य खेल गया जिसमें डीज़ल शेड ने जीत दर्ज की तीसरा मैच एंजीनियरिंग और सिगनल के मध्य खेला गया जिसमें सिगनल ने जीत दर्ज की ।

दिन का अंतिम मैच मेकनिकल और स्टोर के मध्य खेला गया इस मैच की विशेष बात यह रही की स्टोर की तरफ़ से श्री नवीन सिंग मुख्य सामग्री प्रबंधक मुख्यालय स्वयं खेल में शामिल हुये और अपने प्रदर्शन से अपनी और सब का ध्यान खिंचा।

मैच को मेकनिकल ने बड़े अंतर से जीता और मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मेकेनिकल के दीपक प्रधान को मैन आफ़ द मैच चुना गया ।

Related Articles

Back to top button