छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अग्रवाल सभा कोटा मोहल्ला समिति द्वारा होली मिलन का आयोजन

रायपुर। आज अग्रवाल सभा कोटा मोहल्ला समिति द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 400 महिला पुरुष युवा , युवती शामिल होकर फूलों की होली खेली और बच्चों के कार्यक्रम किए इस कार्यक्रम में अध्यक्ष विजय अग्रवाल ,अग्रवाल समाज के सलाहकार कैलाश मुरारका योगी अग्रवाल सुभाष अग्रवाल कोटा मोहल्ला समिति के संयोजक शिव अग्रवाल संदीप अग्रवाल गजेंद्र जी सचिन जी अमन जी डिंपल अग्रवाल सुनीता अग्रवाल आकांक्षा अग्रवाल आरोही अग्रवाल तथा साथ में 85 से 90 वर्ष के बुजुर्ग महिला पुरुष धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में अग्रवाल समाज के सलाहकार कैलाश मुरारका ने कहा की समाज 25 वर्षों से जो अग्रवाल सभा मेहनत करते आ रही है संगठन को मजबूत करते आ रही है वह दो-चार दिन पहले प्रियांशु अग्रवाल मर्डर केस में देखने को मिला अग्रवाल समाज के4 सो 500 एकत्र होकर इकट्ठे अग्रवाल समाज के संगठन में पहली बार एकत्र हो कर देखने को मिला और निवेदन किया जब भी दुख की घड़ी हो अग्रवाल समाज का संगठन पुरुष महिला युवा यूथ इसी प्रकार इकट्ठे होंगे सभी ने जोरदार तालियां बजाकर इसका स्वागत किया विजय अग्रवाल ने कहा यह संगठन इसी तरह मजबूत बनाए रखिए।

Related Articles

Back to top button