छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

मकान एवं जमीन दिलाने के नाम पर 33 लोगो से 90.97 लाख रुपए लेकर धोखाधडी करने वाली महिला आरोपी सहित दो गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर रायपुर। प्रार्थिया सरिता करकाड़े एवं अन्य 32 लोगो द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि वर्ष 2022 से जुलाई 2024 तक अभय कुमार यादव निवासी उडिसा, एवं उनके साथी चेतना यादव एवं निहाल यादव निवासी लालपुर पटेल चौक सभी साथ मिलकर कमल विहार सेक्टर 01 में स्वतंत्र मकान व जमीन दिलाने के नाम पर प्रार्थिया एवं अन्य से 90,97,000/रु लेकर धोखाधडी करने की शिकायत प्राप्त हुई जिसकी जानकारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार शिकायत को गंभीरता में लेते हुए शिकायत की जांच की गई जिसमें पीडितों का कथन लेकर आरोपी चेतना यादव के बैंक आफ बडौदा के खाता क्रमांक- 46738100000613 व निहाल यादव के बैंक आफ बडौदा के खाता क्रमांक- 46738100000605 का जांच करने पर आरोपियों द्वारा लोगो से स्वतंत्र मकान एवं जमीन दिलाने के नाम पर रकम का प्राप्त करना पाया गया जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 594/24 धारा 318(4), 3(5) भा.न्याय.संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Related Articles

Back to top button