छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

ब्रेकिंग न्यूज़ -चौकी सिलयारी पुलिस की कार्यवाही

बलात्कार के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सच तक इंडिया रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त मामले के आरोपी को गिरफ़्तार किया गया

मामले कि पीड़िता द्वारा दिनांक 11/03/2024 को धरसिवा थाना पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 8-3-24 के सुबह 06.00 बजे लगभग अपने घर में साफ सफाई कर रही थी उसकी मां अंदर सो रही थी उसी समय पड़ोसी घर में आया और उसके हाथ जबरदस्ती पकड़कर बगल कमरा में खिचते ले गया और उसे नीचे जमीन में पटक दिया था वह हाथ छुडाकर खड़ा हो गयी तब आरोपी द्वारा फिर उसका हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया है और किसी को घटना के बारे में बताओगी तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी देकर चला गया था।पीड़िता के अन्य परिजन गाँव में नहीं थे गाव में नही था आने पर घटना के बारे में वह बताई और 11/03/2024 को प्रकरण दर्ज कराया गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए
दिनांक 12/03/2024 आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

आरोपी :- *चंद्रहास कुरें* पिता कोंदा कुर्रे निवासी ग्राम खौना चौकी सिलयारी ( थाना धरसिवा ) ज़िला रायपुर

Related Articles

Back to top button