छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

ब्रेकिंग न्यूज़ -बिलासपुर में नहर टूटने से 500 एकड़ फसल बर्बाद….भारी बारिश से खेत-धान डूबा….

सच तक इंडिया रायपुर बिलासपुर जिले में मंगलवार रात तेज बारिश के चलते नहर टूटने से किसानों का 500 एकड़ फसल बर्बाद हो गया है। जिससे परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग की है। बारिश के चलते नदी-नाले और डैम उफान पर हैं। पुलिस प्रशासन ने डैम के आसपास पर्यटकों को सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है

दरअसल, जिले में पिछले कुछ सालों की अपेक्षा इस बार अच्छी बारिश हो रही है। रविवार और सोमवार को मानसून ब्रेक होने के बाद मंगलवार से मानसून का सिस्टम बदल गया। द्रोणिका के असर से मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर होती रही। देर रात झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो बुधवार सुबह से लेकर दोपहर तक चला। पिछले 24 घंटे में 2.5 ईंच वर्षा दर्ज की गई। वहीं, अगस्त के सात दिनों में अब तक 129.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

कोटा तहसील के अरपा भैंसाझार डैम के नहर में अचानक पानी का बहाव आ गया। जिसके चलते नहर टूट गया। इससे कोटा क्षेत्र के भरारी में किसानों के 500 एकड़ खेत में पानी भर गया है। पिछले तीन दिनों से किसानों के खेत में धान की फसलें पानी में डूबी हुई है।

किसानों का आरोप है कि जलसंसाधन विभाग के अफसरों की लापरवाही से यह स्थिति बनी है। जब से नहर बना है, तब से इसमें पानी नहीं आया था। इस बार अचानक पानी छोड़ दिया गया। जिसके चलते नहर फूट गया और उनकी फसलें चौपट हो गई। उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। यह भी आरोप लगाया है कि प्रशासन इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है।

Related Articles

Back to top button