सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक एवँ कलाकारों द्वारा संगीतमय रंगारंग प्रस्तुति बुढागार्डन में

रायपुर। शहर में होने जा रहा है एक रंगारंग कार्यक्रम “हमर गीत- हमर चिन्हा” के नाम से होने जा रहे इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ी गीतों का गायन किया जाएगा जिसमे फेमस यूटुबर श्री रवि शर्मा का मंच संचालन करेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत से जुड़े हुए सुप्रसिद्ध निर्देशक सतीश जैन, मनोज वर्मा, प्रकाश अवस्थी, राज वर्मा, सुमधुर आवाज़ के धनी सुनील सोनी, अनुराग शर्मा के साथ साथ “नवा बिहान” फिल्म के अभिनेता अभिनेत्री निर्माता/निर्देशक व गायक उपस्थित रहेंगे इस रंगारंग कार्यक्रम में आप सभी भी उपस्थित होकर इस का लुफ्त उठा सकते हैं यह कार्यक्रम बहुत ही जल्द हमर गीत हमर चिन्हा के शीर्षक के नाम से प्रस्तुति देगी।
पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ी गानों का ट्रेंड सा चल पढ़ा है जिसे लेकर छत्तीसगढ़ी लोक गायक व गायक का काफी उत्साहित है व अच्छे कलाकार सितारे प्रस्तुती कर रहे हैं इन कलाकारों के उत्साह बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।