जौहरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सफलता पूर्वक हो रहा है इन्फ्रारेड न्यूरो सर्जरी इलाज़

रायपुर। राजधानी के भाटागांव स्थित जौहरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इन्फ्रारेड से न्यूरो सर्जरी का सफलता पूर्वक इलाज़ किया जा रहा है।
डॉ. महावीर सिंह जौहरी ने बताया कि जौहरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ब्रेन एवं स्पाईन सर्जरी मात्र 50 हजार में उपलब्ध है। उनका दावा है कि भारत में पहली बार इन्फ्रारेड न्यूरो सर्जरी (भयमुक्त न्यूरोसर्जरी) किया जा रहा है। जिसके रिसर्च के अनुसार इस सर्जरी का राइट इफेक्ट है और कोई साइड इफेक्ट नहीं है।सर्जरी के बाद काम में जल्द वापसी भी हो जाती है।
यह अवसर सीमित समय के लिए 20 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक ही है।
इसके अलावा इस हॉस्पिटल में स्टेम सेल थेरेपी खून संबंधित रोग, यूरो थेरेपी एवं हाइड्रो सर्जरी कैंसर रोग, प्लाज्मा थेरेपी जोड़ संबंधित रोग,प्लास्टर स्टेम थेरेपी किसी भी प्रकार का फ्रेक्चर,न्यूरो एण्डोस्कोपी (ब्रेन एवं स्पाईन) आई.सी.यू. वेन्टीलेटर,फार्मेसी,एक्स-रे,
सोनोग्राफी ई.सी.जी., ई.ई.जी. की भी सुविधा उपलब्ध है।
हॉस्पिटल में सर्व सुविधायुक्त आधुनिक मशीनों से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध सुविधाएँ है। 24 घण्टे आपातकालीन सुविधा
एम्बुलेंस उपलब्ध हैं।
आयुष्मान कार्ड, मेडीक्लेम, गर्वनमेंट रिइंबर्समेंट से ईलाज की सुविधा है।
ज्यादा जानकारी के लिए हॉस्पिटल की वेबसाइट www.Jowharyhospital.com पर ले सकतें हैं।