निजात के तहत‘‘ गांजा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार।
थाना गंज क्षेत्रांतर्गत एक्सप्रेस-वे फाफाडीह के पास गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा गया रंगे हाथ।

आरोपी है मूलतः मध्यप्रदेश का निवासी।
आरोपी के कब्जे से 07 किलो 990 ग्राम गांजा किया गया जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,19,850/-रूपयें
आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
सच तक इंडिया रायपुर – वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोश कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, जिस पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 22.07.2024 को थाना गंज पेट्रोलिंग को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 20 से 25 वर्श सफेद फुल शर्ट, काला फुल पंेट पहना, दाढ़ी रखा है कत्था मटमैला कलर के सफर बैग में अवैध मादक पदार्थ गाजा बिक्री करने के लिये एक्सप्रेस-वे फाफाडीह के पास में रखा खड़ा है जिस पर वरिश्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुछताछ में अपना नाम संजू तोमर पिता कन्हैया लाल तोमर उम्र 23 साल निवासी गोडीपुरा थाना कोलार जिला भोपाल म0प्र0 का रहने वाला बताया। थाना गंज पुलिस टीम द्वारा उसके पास रखे कत्था मटमैला कलर के सफर बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर भूरा कलर के प्लास्टिक में लिपटा दो पैकेट गांजा रखा होना पाया गया, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से 07 किलो 990 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,19,850/-रूपयें जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना गंज में अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. संजू तोमर पिता कन्हैया लाल तोमर उम्र 23 साल निवासी गोडीपुरा थाना कोलार जिला भोपाल म0प्र0
कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल थाना प्रभारी गंज एवं स्टाफ उप निरीक्षक डी0आर0 देशलहरे, सउनि शंकर साहू, प्र0आर0 730 सुनील सिलवाल, पेट्रोलिग आरक्षक 945 कमर आलम, आरक्षक 2362 जितेश मांझी, आरक्षक 2309 सौरभ सिंह यादव एवं आरक्षक 1681 चैतराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।