छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

डाक अदालत का आयोजन 22 सितम्बर को, ग्राहकों की शिकायतों पर प्रत्यक्ष परिचर्चा

रायपुर। कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, छत्तीसगढ़ परिमण्डल रायपुर के द्वारा डाक सेवाओं से संबंधित ग्राहकों की शिकायतों पर प्रत्यक्ष परिचर्चा / वर्चुअल करके उनका समाधान करने हेतु परिमण्डल स्तर पर “डाक अदालत का आयोजन दिनॉक 22.09.2022 दिन गुरूवार, समय शाम 04.00 बजे आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है । डाक सेवाओं से संबंधित समस्त शिकायतें जैसे डाक वस्तुओं का वितरण काउंटर सेवाएं लघुबचत योजनाऍ (आरडी / बचत बैंक / बचत पत्र इत्यादि) रजिस्ट्री मनीआर्डर, व्हीपी पार्सल, एक्सप्रेस पार्सल, स्पीड पोस्ट, मनीआर्डर, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा
से संबंधित शिकायतों का समाधान डाक अदालत में किया जायेगा । डाक ग्राहक अपनी शिकायतें यदि कोई हो तो प्रकरण से पूर्ण विवरण सहित कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, छत्तीसगढ़ परिमण्डल रायपुर को दिनॉक 19.09.2022 को दोपहर 02.00 बजे तक प्रस्तुत करें । उक्त दिनॉक के पश्चात् प्राप्त शिकायतों को इस अदालत में शामिल नहीं किया जायेगा ।
डाक अदालत का आयोजन कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, छत्तीसगढ़ परिमण्डल, रायपुर जीपीओ बिल्डिंग द्वितीय तल, जय स्तंभ चौक रायपुर में स्थित कार्यालय में किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button