छत्तीसगढ़ताजा खबरप्रमुख खबरें

दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी नियमितीकरण के मांग को लेकर मोहम्मद अकबर से मिले

रायपुर/ नियमितीकरण के मांग को लेकर वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी वन मंत्री मोहम्मद अकबर जी से मुलाकात किया गया वन मंत्री के द्वारा कहा गया कि सभी विभाग के लिये मुख्यमंत्री जी नियमितीकरण का निर्णय लेंगें, मैं झुठा आश्वासन नही दे सकता क्योंकी नियमितीकरण का अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री जी को हि लेना है तो वहीं बता पायेंगें कि वो क्या करेंगा! दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपने विभागिय मंत्री से बड़े ही अपेक्षा रहित निवेदन किया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के हित में जल्द उचित निर्णय ले वन मंत्री ने कहा कि हड़ताल करना आप लोगों का संवैधानिक अधिकार है उसमें हमें कोई नराजगी नही है, सब अपने अधिकार के लिये लड़ सकते है, बल्की सभी विभाग के दैनिक वेतन भोगी अपने अधिकार को पहचाने क्योंकि नियमितीकरण का निर्णय सभी विभाग के लिये होगा! 36 बिन्दु के मांग को पुरा करने के लिये वचनबद्ध तो है पर कब होगा मैं ये नही कह सकता कहा गया है! अब देखना ये होगा कि गांधीवादी तरिका से न्याय की लड़ाई लड़ रहे वन विभाग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के सांथ क्या करता है मुख्यमंत्री जी क्या उन्हे हित में निर्णय लेता है या धोखा देता है! 24 दिन का अनिश्चित कालिन हड़ताल का परिणाम क्या होगा देखना होगा, सभी जगह से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी निकल निकलकर हड़ताल में आ रहे है! वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने कहा है कि कका है तो भरोसा है, कका हमारे भविष्य के सांथ खिलवाड़ नही करेगा क्योंकी वे जमिन से जुड़े हुये इंसान है बाद में मुख्यमंत्री है और येसे मुख्यमंत्री किसी को धोखा दे नही सकता है! हड़ताली पदाधिकारी प्रान्ताध्यक्ष कमलनारायण साहु, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा, प्रदेश महामंत्री रामकुमार सिन्हा, सुभम जायसवाल अध्यक्ष कटघोरा, गिरधर जैन जिलाध्यक्ष कांकेर, तुलसी डोंगरे, परिक्षित यादव, प्रितम निषाद, नरेश पटेल, रोहित पटेल, निमेश राय, नरेन्द्र यादव, संध्या मिश्रा आदि ने पूर्ण समर्थन के सांथ बात रखा!

Related Articles

Back to top button