छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

चुनाव वाले राज्य बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री लेकिन सरप्लस छग में बिजली बिल में बढ़ोतरी क्यों-गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष, आप

 

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बिजली मुद्दे पर भाजपा की दोहरी नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि चूंकि अभी बिहार में चुनाव होने वाले हैं इसलिए भाजपा द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा है लेकिन वही बिजली में सरप्लस राज्य छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली योजना बंद कर बिजली दर में बढ़ोतरी कर देती है भाजपा आम जनता को गुमराह कर सिर्फ सत्ता हासिल करना चाहती है उसे आम जन मानस की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को बिजली और कोयला देने वाले बिजली सरप्लस राज्य छत्तीसगढ़ के साथ इतना भेदभाव क्यों?

प्रदेश महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट तक मिलने वाली हाफ बिजली बिल योजना को इतना कम कर दिया गया है कि उसका अब कोई फायदा ही नहीं मिल रहा है। पीएम सूर्यघर योजना के नाम पर छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह किया जा रहा है और सोलर पैनल का आर्थिक बोझ जनता पर डाला जा रहा है,सोलर पैनल के लिए लाखों रुपए जनता कहां से लाएगी,ये बड़ा सवाल है।

प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि बिजली दर की बढ़ोतरी से छत्तीसगढ़ की आम जनता त्रस्त हो चुकी है। यदि आने वाले कुछ दिनों में सरकार बिजली दर में आम जनता को राहत नहीं देती है तोआम आदमी पार्टी प्रदेश भर में आम जनता से जुड़े बिजली दर वृद्धि पर बड़ा आंदोलन जनता के साथ मिलकर करेगी।

 

Related Articles

Back to top button