Uncategorized

कुशालपुर रिंग रोड से लेकर गोपियापारा, टूरी हटरी, बंधवापारा व गणपत सिंधी स्कूल के सड़कों का शीघ्र चौड़ीकरण आवश्यक – मनोज सिंह ठाकुर

 

रायपुर। कांग्रेस नेता और पूर्व श्रम कल्याण मंडल सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने कुशालपुर रिंग रोड चौक से तिरंगा चौक, संतोषी चौक होते हुए गोपियापारा, लाखे नगर मार्ग, टूरी हटरी मार्ग और गणपत सिंधी स्कूल, महाराजबंध बाईपास तक सड़क के शीघ्र चौड़ीकरण की मांग की है।

श्री ठाकुर ने उल्लेख किया कि इस क्षेत्र में जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे सड़कें अत्यधिक संकरी हो गई हैं। स्थानीय निवासियों को यातायात के संबंध में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से, बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए बसों का निरंतर आवागमन होता रहता है। पुरानी बस्ती से टूरी हटरी और कुशालपुर रिंग रोड को जोड़ने वाली ये सड़कें व्यापार और आवागमन का एक प्रमुख मार्ग हैं, जो प्रतिदिन भारी भीड़ और जाम की समस्या उत्पन्न करती हैं।

उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि सड़क की संकुचित स्थिति के कारण आपातकालीन सेवाओं के लिए यात्रा में रुकावट उत्पन्न हो रही है, जो क्षेत्र के निवासियों के लिए गंभीर मुद्दा बन गया है। श्री ठाकुर ने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस समस्या का त्वरित समाधान किया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन इस मांग की पूर्ति नहीं करता है, तो क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर प्रदर्शन और धरना भी किया जाएगा।

श्री ठाकुर ने प्रशासन से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें और यथाशीघ्र सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू करें।

Related Articles

Back to top button