सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने किया नीलाम्बर सिन्हा का सम्मान

रायपुर। समाजसेवी संस्था सुरक्षित भव: फाउंडेशन रायपुर में आज दिनांक 3 अगस्त को ट्रैफिक विभाग के ईमानदार कर्मठ कर्मचारी नीलाम्बर सिन्हा का श्रीफल, शाल, पुष्प हार और अनेकों गिफ्ट वाउचर, गिफ्ट हैंपर, प्रदान कर सम्मान किया।

गत सप्ताह नीलांबर सिंन्हा को डयूटी द्वारान सड़क किनारे नोटों से भरा बैग प्राप्त हुआ था जिसे उन्होंने सरकारी खजाने में जमा कराया ।
अपनी ईमानदारी और देश सेवा का जो परिचय इन्होंने दिया उससे समाज के काफी लोग प्रभावित और आकर्षित हुए हैं । उनके इस कार्ये को अनेको संस्थाओं ने सराहा और सम्मान किया । इसी कड़ी में आज पुनः एक सामाजिक संस्था सुरक्षित भव: फाउंडेशन, जो की ट्रैफिक जागरूकता के कार्यो में 10 वर्षो से निस्वार्थ कार्य करती आ रही है, ने नीलांबर सिंन्हा को उनके विभाग के अधिकारियों के समक्ष यह सम्मान किया ताकि आदर्श डयूटी और अपनी ईमानदारी समाज और विभाग सभी वर्ग इसे अपना कर्तव्य समझे ।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश बड़ाई , डीएसपी सतीश ठाकुर, ट्रैफिक अधिकारी दीवान साहब , ट्रैफिक टीचर टी के भुई, संस्था के चेयरमैन संदीप धूपड, डायरेक्टर केशव राव, अध्यक्ष सुनीता चंदसोरिया, सचिव बीके राजकुमार, कोर मेंबर जितेंद्र सेठिया, साकेत मिश्रा, दिशा सिंह, शैलेश, हरिओम अग्रवाल,काजल सिंह, राज सोनी, एक्स आर्मी फाउंडेशन के राष्ट्र अद्यक्ष दिनेश मिश्रा, वीरेन्द्र जी शुभांगी आप्टे, डॉ शुबरा एवं शहर के कई समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता और विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।

