दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की 2 सूत्रीय मांगों को समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ का समर्थन

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया द्वारा वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/ वाहन चालक/ कंप्यूटर ऑपरेटर /दैनिक श्रमिक एवं तेंदूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक इन कर्मचारियों को नियमितीकरण एवं स्थायीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को न्याय दिलाने की मांग की।
इन दैनिक वेतन भोगियों पर हो रहे अत्याचार एवं नियमितीकरण के नाम
पर इनका शोषण करना इनके खिलाफ शासन प्रशासन को अवगत कराया गया जिसमें भाजपा से लेकर कांग्रेस काल तक इन्हें सिर्फ नियमितीकरण का वादा किया गया परन्तु उसे पूरा नहीं किया
गया कांग्रेस पार्टी के द्वारा जन घोषणा पत्र तैयार की गई थी जिसमें दैनिक वेतन भोगियों को नियमितीकरण एवं स्थायीकरण किए जाने के वादे किये गए परंतु आज तक इन दैनिक वेतन भोगियों को जिनकी संख्या कुल 6500 दैनिक वेतन भोगी है उनके साथ भूपेश सरकार एवं पूर्व में बैठी रमन सरकार छल किया गया एवं आज तक दैनिक वेतन भोगी का शोषण होते आ रहा है।
पिछले 25 दिनों से धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठे हुए दैनिक वेतन भोगीयो को भूपेश सरकार अनदेखा कर रही है बृजेश चौरसिया ने मुलाकात कर इनके दुखो को एवं अत्याचार खेद व्यक्त कर तथा भूपेश सरकार की कड़ी निंदा करते हुए शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए प्रेस एवं मिडिया के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2 सूत्री मांगों को उठाते हुए मूलनिवासी वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कहन चालक कंप्यूटर ऑपरेटर दैनिक सुरक्षा की जायज
मांग को शीघ्रता से पूर्ण किये जाने का निवेदन किया गया है अगर भूपेश सरकार इन मांगों पर एक्शन न लेती दिखाई दी तो पुरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के द्वारा उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी गयी है।