छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48 के छाया पार्षद दीपक भारद्वाज (पोल्ले) के नेतृत्व में सैंकड़ो लोगो ने निगम मुख्यालय का घेराव किया

रायपुर। मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48 के छाया पार्षद दीपक भारद्वाज (पोल्ले) के नेतृत्व में सैंकड़ो लोगो ने निगम मुख्यालय का घेराव किया अनियमितता, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को लेकर होगा बड़ा प्रदर्शन किया गया
दीपक जी ने कहा कि मदर टेरेसा वार्ड में कोई भी काम नही हो रहा है न रोड न गली नली का काम कुछ नही हो रहा है केवल कागजो पर किया जा रहा है
पोल्ले ने बताया वार्ड में मुख्य समस्या आवारा सुअरो की है हर गली में सुवर बहुत घूमते है उससे काफी गन्दगी होती है इसलिए हम आज निगम का घेराव सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ ही घेराव कर रहे है