दुर्गा महाविद्यालय में मनाया जा रहा है स्वतंत्रता सप्ताह

रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त हर घर झंडा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार दुर्गा महाविद्यालय में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करने वाले नारे लगाए गए। कार्यक्रम में प्राचार्या महोदया डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार कार्यक्रम संयोजिका सुनीता चंसोरिया एवं कॉलेज के प्राध्यापक गण विशेष रूप से उपस्थित रहे साथ ही एनएसएस एनसीसी B.Ed विभाग एवं कॉलेज के अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। B.Ed विभाग के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं झंडा एवं स्लोगन बना कर रैली में भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि इनकी वजह से ही आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. कार्यक्रम की संयोजिका ने बच्चों को झंडा वितरण कर अपील की सभी अपने-अपने घर पर झंडा लगाकर सेल्फी ले और उसे सोशल मीडिया पर डालें।

