छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
युवा कांग्रेस संगठन चुनाव का परिणाम जारी ..

उत्तर विधान सभा के अध्यक्ष बने पलाश मल्होत्रा .. कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
- रायपुर। कांग्रेस संगठन चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. युवा कांग्रेस संगठन के उतर विधान सभा शुक्ला बन गए हैं. वही रायपुर उत्तर विधान सभा के अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा ने 3619 वोट हासिल करके जीत हासिल की है, पलाश मल्होत्रा के जीत के बाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं में भारी खुशी की लहर है. बड़ी संख्या में युवाओ ने देवेंद्र नगर चौक में गरम जोशी के साथ पलाश मल्होत्रा का स्वागत कर उन्हें बधाई दी वही पलाश मल्होत्रा ने कहा कि मुझे उत्तर विधानसभा के रूप में युवाओं ने अपना कीमती वोट देकर मुझे विजय बनाया है. मैं कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने में हर समय तत्पर कार्य करूंगा. हमेशा पार्टी में सेवा और निष्ठा काम करूंगा।