रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के द्वारा आपरेशन अमानत के तहत किये गये कार्यवाही-

सच तक इंडिया रायपुर दिनांक 08.12..2024 को यात्री मुकेश कुमार साहू वल्द लखन लाल साहू उम्र 34 वर्ष निवासी मकान नंबर 311 वार्ड नंबर 40 सदकपारा घिवरा जिला जांजगीर चांपा छग मोबाईल नंबर 8435613075 जो गाडी संख्या 12809 मेल एक्सप्रेस जनरल टिकट लेकर रायपुर से चांपा जाने के लिये रायपुर रेलवे स्टेशन आया था और पीएफ नंबर 05 में चबुतरे में बैठकर मोबाईल को चार्जिग में लगाकर गाडी का इंतजार कर रहा था। जब गाडी आई तो वह जल्दबाजी अपना मोबाईल को वही भूलकर गाडी में चढ गया एवं गाडी के रवाना होने के बाद अचानक यात्री को याद आया कि उसका मोबाईल पीएफ नंबर 05 पर ही भूलवश छूट गया है। जिसके लिये यात्री के द्वारा तत्काल रेलवे हेल्प लाईन के माध्यम सूचना दिया गया, कि उनका विवो कंपनी का मोबाईल पीएफ नंबर 05 में भूलवश छूट गया है। सूचना के अनुपालन में डयूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक अरविंद सिंह के द्वारा शिकायतकर्ता के बताये हुये स्थान पर जाकर खोजबीन किया गया तो उक्त मोबाईल मिलने पर उनके द्वारा रेसुब पोस्ट रायपुर सुरक्षित लाकर रखा गया जिसकी सूचना मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रायपुर को दिया गया साथ ही उक्त यात्री के अवगत कराया गया। दिनांक 09.12.2024 को यात्री मुकेश कुमार साहू पुछताछ करते हुये रेसुब पो़स्ट रायपुर मे आये और अपने मोबाईल हेतु अपना आधार कार्ड एवं आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया। तब डयूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक डी.के.वर्मा के द्वारा तस्दीक कर उक्त विवो कंपनी के मोबाईल कोे सही सलामत सुपर्द किया गया जिसकी कुल अनुमानित कीमत 20,000 रू. होना बताया।