छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
रायपुर- लोहे का खुखरीनुमा धारदार चाकू के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर दिनांक 31.03.2024 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि बंजारी मंदिर परिसर रावांभाठा में एक व्यक्ति लोहे का खुखरीनुमा धारदार चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुए आरोपी सुखदेव यादव पिता लाला यादव उम्र 34 वर्ष निवासी आरटीओ कार्यालय के सामने रावांभाठा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 लोहे का खुखरीनुमा धारादर चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 302/2024 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट, अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी -सुखदेव यादव पिता लाला यादव उम्र 34 वर्ष निवासी आरटीओ कार्यालय के सामने रावांभाठा रायपुर
जप्ती- लोहे का खुखरीनुमा धारदार चाकू 1 नग