डायल 112 के अधि कर्मचारी एवं वाहन चालकों की आहुत की गई बैठक

सच तक इंडिया रायपुर दिनांक 24.09.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर जिले के डायल 112 में पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं चालकों की बैठक आहूत की गई।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल श्री अनुराग झा तथा डायल 112 में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी एवं ई.व्ही.आर. वाहन चालक उपस्थित रहें।
अपुअ (शहर) रायपुर महोदय द्वारा प्राप्त इवेंट/शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, रिस्पॉन्स टाईम कम करने, क्विक रिस्पॉन्स करने, बेहतर कार्यवाही करने संबंधी महत्वपूर्ण व आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने एवं गश्त के दौरान संदिग्धों की चेकिंग करने के भी निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही इवेंट नही होने पर अपने ई.व्ही.आर. वाहनों को ऐसे स्थान पर लगाये जिससे वाहन सामान्य जनता को दिखाई दे एवं पुलिस की उपस्थिति महसूस हो तथा अपने-अपने वाहनों को चिन्हांकित किये हुए निर्धारित स्थान पर खड़े करने एवं रात्रि में वाहनों में लाईट जलती रहें के निर्देश देने के साथ-साथ रात्रि 12 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक गश्त मुस्तैदी से करने हेतु निर्देशित किया गया।
किसी भी प्रकार के इवेंट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल इवेंट में पहुंचने, बल की आवश्यकता होने पर नजदीकी थाना को सूचना देने, वाहनों में लगे वायरलेस सेट को अपडेट रखने तथा जब इवेंट में जावें तो अच्छा व्यवहार करने तथा जिससे किसी भी प्रकार की शिकायतें प्राप्त न हो संबंधित निर्देश दिये गये।
सभी अधि/कर्मचारियों को संबंधित थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, अड्डेबाजो तथा चाकूबाजों की जानकारी होनी चाहिये एवं इवेंट नही होने पर खाली समय पर लगातार इनकी चेकिंग करते रहने तथा साफ-सुथरी वर्दी में रहने निर्देशित किया गया।