छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
संगिनी महिला मंडल समता कॉलोनी द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित

रायपुर। वीआईपी रोड के पास फार्म हाउस में रखी गई , मंडल की किरण अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में कान्हा की होली राधा के संग गेम मैं सभी मेंबर खूब एंजॉय के साथ गेम खेलें , होली के थीम में तंबोला गेम भी खेला गया, एक दूसरे को गुलाल का टीका लगा कर फूलों की होली खेल कर बहुत ही एंजॉय किए , एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई देते हुए रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे के गाने मैं खूब डांस किया , सभी मेंबर सीधे पल्ले की रंग बिरंगी साड़ी पहन कर राजस्थानी लुक में सजके आई थी, उसमेंं प्रथम पुरस्कार जय श्री शर्मा को द्वितीय पुरस्कार साधना अग्रवाल को दिया गया, मंडल की श्रीमती किरण अग्रवाल, मधु, प्रिया ,ज्योति, उषा, रत्ना, शारदा, भगवती, शशि, कौशल्या, मंजू ,सारिका कुसुम, नीलम आदिं मेंबर उपस्थित थे।
