छत्तीसगढ़प्रमुख खबरेंमनोरंजन स्वास्थ्य एवं स्पोर्ट्स

फ़िल्म “गांव के जीरो शहर मा हिरो ” पब्लिसिटी अब ट्रेन में दिखाई देगी

रायपुर। अपने हाईटेक प्रचार प्रसार में चर्चित फिल्म जो आगामी 9 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में ” गांव के जीरो शहर मा हिरो ” रिलीज होने से पहले काफी चर्चा में फिल्म के डायनामिक पर्सन तरुण सोनी जिन्हें पब्लिसिटी एवं डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा दिया गया जिन्होंने इसी कड़ी में भारतीय रेल से अनुबंधित कर “गांव में जीरो शहर मा हीरो “के पोस्टर अब छत्तीसगढ़ से यात्रा करने वाले यात्रिओ को दिखाई देंगे छत्तीसगढ़ी दर्शको तक पहुचने के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है मनोज ले आउट के संचालक व फिल्म के निर्माता व हीरो मनोज राजपूत ने बताया कि पब्लिसिटी में ई-रिक्शा ,होर्डिंग , टीवी ऐड के साथ अब ट्रेन में भी फ़िल्म प्रचार प्रारंभ कर दिया गया है
मनोज राजपूत ने बताया कि फिल्म ” गांव के जीरो शहर मा हिरो ” रिलीज से पहले वे खुद चाय पर चर्चा के माध्यम से लोगों से मिल -मुलाकात कर रहे है और फिल्म को एक बार जरुर देखने की अपील कर रहे है।साथ ही साथ रविवार को मनोज राजपूत लेआउट दुर्ग बायपास टोल प्लाजा के पास सिकोला में सुबह 10 बजे से शाम 5 तक इंस्टाग्राम मीट का आयोजन की गया है जिसमे प्रदेश भर से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का जमावाड़ा रहेगा कार्यक्रम में खासतौर से कजरा- बोदरा की प्रसिध्द अभिनेत्री ऊर्वशी साहू उपासना वैष्णव एवं हमर छत्तीसगढ़ सीजी 07 के ग्रुप के साथ छत्तीसगढ़ के युवा टेलेंट भी आपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इस मंच के माध्यम से करेंगे इस शुभ अवसर पर दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव व पूर्व विधायक अरुण वोरा भी उपस्थित रहेंगे निर्माता एवं अभिनेता मनोज राजपूत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस मंच के माध्यम से प्रदेश के इंफ्लुएंसरो को अपनी प्रतिभा दिखाने अवसर के साथ आगामी रोजगार उपलब्धता भी बढ़ेगी |

Related Articles

Back to top button