रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स ने विश्व COPD दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क फेफड़ा स्वास्थ्य जांच पहल की घोषणा की

रायपुर। विश्व COPD दिवस के उपलक्ष्य में, रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स एक निःशुल्क फेफड़ा स्वास्थ्य जांच शिविर की घोषणा करते हुए प्रसन्नता महसूस करता है। यह पहल क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ (COPD) और अन्य श्वसन रोगों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई है। ऐसे समय में जब वायु प्रदूषण, तंबाकू सेवन और संक्रमण के बाद की जटिलताएँ श्वसन स्वास्थ्य को प्रभावित करती रहती हैं, यह पहल नागरिकों को अपने फेफड़ों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और समय पर चिकित्सीय मूल्यांकन कराने के लिए प्रेरित करती है। यह निःशुल्क जांच 19 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स, रायपुर में उपलब्ध रहेगी।
इस सामुदायिक-केन्द्रित प्रयास के भाग के रूप में, अस्पताल एक मुफ्त पल्मोनरी स्क्रीनिंग पैकेज प्रदान कर रहा है, जिसमें शामिल हैं:
• पल्मोनोलॉजिस्ट परामर्श
• पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT)
• 6-मिनट वॉक टेस्ट
• चेस्ट एक्स-रे
• फिजियोथेरेपिस्ट परामर्श
जिन मरीजों को आगे की डायग्नोस्टिक जांच की आवश्यकता होगी, उन्हें परामर्शदाता विशेषज्ञ की अनुशंसा पर चेस्ट CT स्कैन 50% रियायती दर पर कराया जा सकेगा।
रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स में सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट, डॉ. सुशील जैन ने सक्रिय मूल्यांकन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा:
“श्वसन विकार अक्सर चुपचाप बढ़ते हैं। लगातार खांसी, सांस फूलना या थकान को अक्सर सामान्य समस्या समझकर अनदेखा कर दिया जाता है, जबकि ये फेफड़ों की कार्यक्षमता में कमी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। शुरुआती स्क्रीनिंग COPD, अस्थमा या पल्मोनरी फाइब्रोसिस जैसी स्थितियों का समय पर पता लगाने में सक्षम बनाती है, जिससे अधिक प्रभावी प्रबंधन और दीर्घकालिक रोकथाम संभव हो पाती है।”
सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. गिरीश कुमार अग्रवाल ने मौसमी और पर्यावरणीय जोखिमों पर और जोर दिया:
“सर्दियों के तापमान में गिरावट और प्रदूषण स्तर में वृद्धि के साथ, पहले से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों में तीव्रता बढ़ने का जोखिम काफी बढ़ जाता है। नियमित मॉनिटरिंग अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। हमारी निःशुल्क स्क्रीनिंग पहल लोगों को सही समय पर जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करती है, न कि तब जब लक्षण गंभीर हो जाएँ।”
रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने निवारक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए कहा:
“रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स में, हम निवारक और समुदाय-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हैं। यह निःशुल्क फेफड़ा जांच शिविर उच्च-गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं को सभी तक सुलभ बनाने के हमारे प्रयासों का प्रतीक है। शुरुआती निदान न केवल उपचार परिणामों में सुधार करता है, बल्कि श्वसन रोगों के व्यापक प्रभाव को भी कम करता है। हम धूम्रपान करने वालों, वरिष्ठ नागरिकों और प्रदूषण के संपर्क में आने वाले लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हैं।”
निःशुल्क फेफड़ा जांच शिविर रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स, रायपुर में आयोजित किया जाएगा और सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुला रहेगा। सुगम अनुभव के लिए अग्रिम अपॉइंटमेंट बुकिंग की सलाह दी जाती है।
पंजीकरण और पूछताछ के लिए:
9109229433 / 0771 6759897
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के बारे में:
1992 में डॉ. संदीप दवे द्वारा स्थापित, जो सेंट्रल इंडिया के प्रमुख रोबोटिक सर्जन हैं, रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल समूह का एक प्रतिष्ठित सदस्य है। NABH-मान्यता प्राप्त यह अस्पताल गुणवत्ता और नवाचार पर अपने मजबूत फोकस के लिए जाना जाता है। यह अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, रोबोटिक-असिस्टेड सर्जिकल सुविधाएँ, विशेषज्ञ ICU और 30 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञताओं से सुसज्जित है। कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, न्यूरोसाइंसेज़, ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और संबद्ध क्षेत्रों में इसके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मरीज देखभाल में लगातार मानक स्थापित कर रहे हैं। इसका 24/7 इमरजेंसी विभाग—AHPI द्वारा 2025 में सम्मानित—उन्नत क्रिटिकल केयर सेवाएँ प्रदान करता है। अस्पताल इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो प्रत्यारोपण सहित अत्याधुनिक उपचारों के साथ अपने ऑन्कोलॉजी डिवीजन का विस्तार भी कर रहा है, जो सहानुभूतिपूर्ण, किफायती और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की इसकी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।





