छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

छुट्‌टी के दिन जमा होंगे प्रॉपर्टी टैक्स:रायपुर के लोग तीसरे शनिवार को भी दे पाएंगे सम्पत्ति कर, आदेश जारी

सच तक इंडिया रायपुर के लोग अब छुट्‌टी के दिन भी प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़े काम कर पाएंगे। इसे लेकर नगर निगम ने आदेश जारी किया है। नगर निगम जोन 9 में राजस्व विभाग 20 जनवरी तीसरे शनिवार को भी काम करेगा। निगम कार्यालय में राजस्व वसूली शिविर लगेगा। रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेश के मुताबिक ये कार्रवाई की जा रही है।

जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने कर्मचारियों इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व शिविर में जोन 9 के आम लोग सम्पत्तिकर और अन्य निगम करों का भुगतान कर सकेंगे। 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शनिवार को शिविर कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 के जोन कार्यालय में, पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 के जोन कार्यालय में, डॉ. भीमराव अम्बेड़कर वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद कार्यालय मोवा में, नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद कार्यालय खम्हारडीह में, महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 के वार्ड कार्यालय अवंती विहार में, शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 के वार्ड कार्यालय तेलीबांधा में एवं शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के रोमेन्स्यू विला लाभांड़ी में लगाया जायेगा, 20 जनवरी को बी एस यू पी – प्रधान मंत्री आवास संकल्प होम फेस 2 लाभांडी एवं जोन कार्यालय भी खुला रहेगा। रायपुर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने मारवाड़ी श्मशानघाट के पास जर्जर सुलभ शौचालय का जीर्णोद्धार करने को कहा है । उन्होंने अन्तर राज्यीय बस स्टैण्ड भाटागांव के सामने रोड में स्ट्रीट लाईट सिस्टम जल्द शुरू करवाने काे कहा।

Related Articles

Back to top button