छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

बिल्डर ने बुजुर्ग किसान को जमकर पीटा:जमीन का पैसा लेने पहुंचा, तो की गालीगलौज और मारपीट; आरोपी मनोज राजपूत पर मामला दर्ज

  बिल्डर मनोज राजपूत

सच तक इंडिया रायपुर दुर्ग जिले के जाने-माने बिल्डर और एमआर लेआउट्स एंड डेवलपर्स के संचालक मनोज राजपूत के खिलाफ एक बुजुर्ग किसान से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। किसान ने आरोप लगाया है कि मनोज राजपूत के पास वो अपनी जमीन का पैसा मांगने गया था। इस पर उसने उसके साथ न सिर्फ गालीगलौज की, बल्कि अपने बाउंसर और स्टाफ के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों से पीटा।

दुर्ग में नागपुर हाईवे टोल प्लाजा के आगे कई सौ एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग करने वाले बिल्डर मनोज राजपूत के खिलाफ बुजुर्ग किसान ने मोहन नगर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता किसान का नाम जगतपाल सिंह ठाकुर (63) है। जगत पाल ने मोहन नगर पुलिस को बताया कि वो दक्षिण वसुंधरा का रहने वाला है। उसकी जमीन के लेने-देन को लेकर कुछ पैसे मनोज राजपूत के पास बचे हुए थे, इसलिए वो 2 जनवरी की दोपहर उससे पैसे लेने गया था।

बुजुर्ग ने बताया कि वो सीधे एमआर लेआउट्स मनोज राजपूत के ऑफिस सिकोला भाठा खार पहुंचा। उसने वहां गार्ड से पूछा कि मनोज राजपूत कहां है। इतना सुनकर मनोज फिल्मी स्टाइल में निकला और किसान को गाली देने लगा। जब किसान ने उसका विरोध किया, तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए स्टील की पाइप उठाई और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद उसके बाउंसर और कर्मचारी संतोष भार्गव भी वहां आए और उसे बुरी तरह से मारा-पीटा। मारपीट से उसके बाएं हाथ, बाईं जांघ और सिर पर चोट आई है।

कुछ दिन पहले पूरी की है फिल्म ‘गांव के जीरो शहर के हीरो

आरोप है कि मनोज राजपूत ने अवैध प्लॉटिंग कर तेजी से पैसा कमाया। इसके बाद उसने अपनी पहचान बिल्डर की जगह छत्तीसगढ़ी हीरो के रूप में बनानी चाही। इसके लिए उसने खुद के खर्च और प्रोडक्शन में एक छत्तीसगढ़ी मूवी “गांव के जीरो शहर के हीरो” बनाई। इसमें बॉलीवुड कलाकार को भी शामिल किया।

शासकीय जमीन पर कब्जे का आरोप

मनोज राजपूत पर शासकीय जमीन पर कब्जे का भी आरोप है। उसने जिस जगह एमआर लेआउट से प्लॉटिंग की है, वहां के गेट और बाउंड्री का कुछ हिस्सा शासकीय जमीन का होना बताया जा रहा है। पिछले एक साल के रिकॉर्ड को देखा जाए, तो दुर्ग नगर निगम और एसडीएम की टीम ने टीएनसी के अधिकारियों के साथ मिलकर एमआर लेआउट पर कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां तक कि उसका आलीशान प्रवेश द्वार तक को तोड़ दिया गया था।

Related Articles

Back to top button