ग्राम पंचायत टेमरी को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का उत्कृष्ट ग्राम सम्मान

रायपुर।राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत को भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छ विभाग के पत्र आधारित 25 सितंबर 2030 को माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमल से राज्य स्तरीय भव्य आयोजन समारोह में सम्मानित किया गया।
ग्राम टेमरी को लगातार 3 वर्ष से स्वच्छता क्षेत्र में सम्मान मिल रहा है , प्रथम वर्ष 20000 एवं प्रशस्ति पत्र ,द्वितीय वर्ष 100000 और प्रशस्ति पत्र और इस वर्ष 2023 को 2 लाख एवं प्रशस्ति पत्र मिला । 2017 में यही ग्राम पंचायत टेमरी को साक्षरता के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है ।
यह पुरस्कार लेने हेतु ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती पद्मिनी टोमन लाल यादव और सचिव प्रभा मसीह द्वारा यह सम्मान लिया गया। इस सम्मान समारोह उपरांत समस्त ग्रामवासी एवं पंच शिवकुमार यादव, धनमत धृतलहरे, हीरेंद्र यादव ,नूरचंद साहू एवं समस्त पँचगणो में गाँव मे हर्ष का वातावरण है।