चिरौला में दमोह के लड़कों ने की महिलाओं और ग्रामीणों से मारपीट
ग्रामीणों ने हमलावरों किया पुलिस के हवाले।

दमोह। पथरिया थाने के अंतर्गत ग्राम चिरौला में गणेश उत्सव पर्व पर अनेक जगह गणेश जी किया मूर्ति स्थापित किया गयी है। ग्राम के एक गणेश समिति में दो बच्चों की विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दमोह से हथियार लेस लड़के आए और उन्होंने भजन करती हुई महिलाओं पर लाठियां से हमला कर दिया। जबकि कुछ लड़कों ने चतुर्भुज सेन के घर के अंदर घुसकर महिला से मारपीट की।
मामला यह है कि दो नाबालिक बच्चों का विवाद जो महज 15 से 16 वर्ष के बताया जा रहे हैं किसी पैसे को लेकर विवाद हो गया। जिस पर ऋषि आदिवासी द्वारा दमोह के लड़कों को फोन लगाकर चिरौला बुलवाया गया। जो लड़के महिलाओं को लाठियां से हमला कर दिया हमला करके भाग रहे एक लड़का को विशाल पटेल द्वारा पकड़ लिया गया। बाकी के लोग भाग निकले लेकिन चिरौला के ग्रामीणों ने जो साहस दिखाया वह सराहनीय है उन्होंने पूरे गांव में सर्चिंग की और करीबन 9 लड़कों को बरामद किया और पुलिस के हवाले किया साथ ही कुछ लड़के को भीड़ ने लड़को की जम कर पिटाई भी कर दी।
चौकी प्रभारी राकेश पाठक ने भी तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर जल्द पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमे उन्होने ग्रामीणों को आश्वस्त है की जल्द ही इन पर उचित कार्यवाही की जाएगी जिसमे आरक्षक अनिरुद्ध दांगी समेत अनेक पुलिस के जवान जवान मौजूद रहे।