छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
शिव भक्ति में डूबा खरोरा हुआ कावड़ियो का भव्य स्वागत

रायपुर। आज सुबह खरोरा नगर शिव भक्ति में लीन रहा सोमनाथ से जल के कर आ रहे कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत *प्रदेश कांग्रेस कमेटी,प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल* द्वारा किया गया एवं प्रसाद का वितरण मंदिर प्रांगण(पुराना थाना शिव मंदिर ) के पास में किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में रूपेश बघेल,कुंदन वर्मा,राजकुमार साहू,संयम ठाकुर,अभिजीत सिंह साहू,कौशल निषाद,हरी वर्मा,प्रकाश सगरवंशी,राकेश वर्मा,एवं सभी शिव भक्तो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।