छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल में झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर नक्सलवाद और हिंसा का विरोध तथा शांति हेतु शपथ

रायपुर– छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल में आज दिनांक 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधिगण वरिष्ठ पदाधिकारी गण सुरक्षाबलों के जवान एवं विगत वर्ष तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए सभी भाई बहनों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अध्यक्ष श्री सफी अहमद जी ने नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने और छत्तीसगढ़ को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए शपथ व संकल्पित कराया,श्रद्धांजलि सभा का संचालन उपाध्यक्ष बंटी केशव हरमुख जी ने किय, श्रद्धांजलि दिवस संकल्प में आयुक्त एसएल जांगड़े श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज सिंह ठाकुर,सारिक रईस खान मदन तालेड़ा, सुरेश मसीह, आलोक मिश्रा, नरेश गढ़पाल सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शपथ व संकल्प लिया।