छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

कोयला घोटाले के काले धन की आस कोरबा में परिवार को बंधक बनाकर खोद डाला पूरा घर

 

कोरबा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की मुंहबोली पुत्री के पिता के घर 20 डकैतों के गिरोह ने मंगलवार रात धावा बोला। परिवार के 11 लोगों को रस्सी से बांध दिया और सौम्या के काला धन को घर में गड़ा कर रखने की बात कहते हुए सब्बल से पूरे घर के फर्श को खोद डाला। तराईडांड गांव में रहने वाले किसान शत्रुध्न दास महंत की कोरबा में रहने वाले सौम्या चौरसिया के परिवार से निकटता थी। उनकी बेटी बबीता सौम्या के घर रह कर पली बढ़ी।

वह अधिकारी बनीं तो बबीता को अपने साथ ले गईं और उसका पूरा लालन- पालन किया। भिलाई में बबीता को पढ़ाई कराते हुए एमबीए कराया। करीब तीन साल पहले उसका विवाह हुआ और वर्तमान में वह अपने पति एवं बच्चे के साथ कुसमुंडा के एक गांव में रहती है।

Related Articles

Back to top button