संगिनी महिला मंडल समता कॉलोनी द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में अमृतवाणी का पाठ का आयोजन

रायपुर। संगिनी महिला मंडल समता कॉलोनी द्वारा 20 मार्च को शिकारपुरी धर्मशाला में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में अमृतवाणी का पाठ रखा गया था एवं गणगौर की बिंदोरी का कार्य क्रम रखा गया लाल रंग के परिधान में सभी महिलाएं अमृतवाणी का पाठ करने के लिए बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ नववर्ष का फूलों के द्वारा स्वागत किया गया हिन्दू नव वर्ष के आगमन में सभी को बधाइयां दी गई गेम्स खिलाएगा गए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया सभी महिलाओं ने बहुत सारे आकर्षक पुरस्कार जीते सेल्फी कॉर्नर में सभी महिलाओं ने बहुत आनंद उठाया। गणगौर की बिंदोरी निकाली गई। गणगोर का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया सभी गणगौर बहुत ही मनमोहक और आकर्षक लग रही थी महिलाएं लाल परिधान में तैयार होकर आई थी गणगौर गीत गाकर बहुत ही उल्लास के साथ गणगौर उत्सव मनाया गया है संस्था के अध्यक्ष किरण अग्रवाल सहित पदाधिकारी मधु अग्रवाल ,प्रिया अग्रवाल, शशि अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल ,उषा शुक्ला, रत्ना मिश्रा शिखा चौधरी कविता गोयनका मंजू अग्रवाल कौशल्य गुप्ता संगीता अग्रवाल अग्रवाल सरिता अग्रवाल सारिका खेतान उपस्थित थे।