छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रायपुर पुलिस ने त्योहारी सीजन को लेकर बढ़ाई सुरक्षा, ट्रैफिक और अपराध नियंत्रण की तैयारी

 

रायपुर। त्योहारी सीजन के नज़दीक आते ही राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग ने सुरक्षा, ट्रैफिक और अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष तैयारी शुरू कर दी है। आगामी धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर पुलिस ने शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त चौकसी रखने, अपराधों पर नजर रखने और ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित की। इस बैठक में आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि त्योहारी सीजन में राजधानी के Law & Order को बनाए रखा जाए। पुलिस बल की उपस्थिति भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई जाएगी और अपराधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी।
त्योहारी सीजन में बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग और निगरानी
एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने बैठक में बताया कि दीपावली और धनतेरस के दौरान शहर में नाइट पेट्रोलिंग को दोगुना किया जाएगा। चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी सिंह ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि राजधानी में त्योहारी सीजन में आम जनता सुरक्षित रहे और अपराधियों को किसी भी हाल में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने न दिया जाए। प्रत्येक थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वे बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शाम के समय अधिकतम पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित करें।”

जुआ-सट्टा पर जीरो टॉलरेंस नीति:

बैठक के दौरान एसएसपी ने यह भी चेतावनी दी कि त्योहारी सीजन में जुआ-सट्टा, सट्टेबाजी और अवैध खेल गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को जुआ-सट्टा या अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो वह तुरंत कंट्रोल रूम को कॉल या मैसेज के माध्यम से सूचना दे। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष योजना:

त्योहारी भीड़ और शॉपिंग सत्र को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर को चार जोन में बांट दिया है। एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) प्रशांत शुक्ला ने बताया कि मुख्य जोन में मालवीय रोड, गोलबाजार, सदर बाजार, तेलीबांधा, पंडरी कपड़ा मार्केट और पुरानी बस्ती बाजार शामिल हैं। इन इलाकों में विशेष पार्किंग व्यवस्था और यातायात मार्ग तय किए गए हैं। प्रशांत शुक्ला ने बताया कि 17 से 20 अक्टूबर के दौरान इन भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। दोपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश न केवल रोकने का निर्णय लिया गया है बल्कि पुलिस बल इन क्षेत्रों में पैदल और मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से भी निगरानी रखेगा। एसएसपी सिंह ने निर्देश दिए कि त्योहारी मौसम में शराब की दुकानों और रात के समय सक्रिय होने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

आम नागरिकों के लिए पुलिस की अपील:

किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि इस सीजन में जाम और अव्यवस्था को रोकने के लिए यातायात पुलिस शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों में वाहनों को मार्गदर्शित करेगी। पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजारों में पुलिस चौकसी बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग दें। यदि किसी को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि नागरिकों के सहयोग से दीपावली और धनतेरस शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाई जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button