तीन दिवसीय कार्यशाला – “IoT (Internet of Things) एवं Home Automation” का सफल आयोजन एवं समापन

रायपुर, 11 अक्टूबर 2025 .गुरुकुल महिला महाविद्यालय, रायपुर के भौतिकी विभाग द्वारा YvY Technologies के सहयोग से “IoT (Internet of Things) एवं Home Automation” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यशाला दिनांक 9 से 11 अक्टूबर 2025 तक महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य छात्राओं को आधुनिक तकनीक IoT एवं Home Automation के सिद्धांतों और व्यावहारिक प्रयोगों से परिचित कराना था।
कार्यशाला का संचालन YvY Technologies के संस्थापक एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री याज्ञवल्क्य देवांगन द्वारा किया गया तथा इसका मार्गदर्शन डॉ. अनुराधा गुप्ता, विभागाध्यक्ष (भौतिकी विभाग) ने किया।
पहले दिन श्री देवांगन ने छात्राओं को IoT के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया और यह बताया कि किस प्रकार इंटरनेट के माध्यम से घरेलू उपकरणों — जैसे लाइट, फैन या डोर लॉक — को दूरस्थ रूप से नियंत्रित किया जा सकता है।
दूसरे दिन छात्राओं ने स्वयं स्मार्ट सर्किट और वन-नोड स्मार्ट स्विच तैयार किए, सर्किट डायग्राम और वायरिंग कनेक्शन सीखे तथा उन्हें कार्यशील बनाया।
तीसरे और अंतिम दिन श्री देवांगन ने Wi-Fi चिप के बेसिक कॉन्सेप्ट्स, तथा Alexa और Google Assistant जैसी स्मार्ट डिवाइसों की कार्यप्रणाली को सरल उदाहरणों द्वारा समझाया।
इस दौरान छात्राओं ने गुरुकुल कॉलेज के प्रांगण में स्थित स्विच बोर्ड में IoT डिवाइस को फिट कर उसका सफलतापूर्वक कॉन्फ़िगरेशन (configuration) किया, जिससे उन्हें वास्तविक hands-on अनुभव प्राप्त हुआ।
कार्यशाला के समापन अवसर पर छात्राओं को भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
डॉ. अनुराधा गुप्ता ने कहा कि यह कार्यशाला छात्राओं में तकनीकी नवाचार (technical innovation) और प्रायोगिक कौशल (practical skills) विकसित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई है।
महाविद्यालय परिवार ने YvY Technologies और श्री याज्ञवल्क्य देवांगन के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने तीनों दिनों तक छात्राओं को नई तकनीक के व्यावहारिक पहलुओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
📅 तारीख: 11 अक्टूबर 2025
🏫 स्थान: गुरुकुल महिला महाविद्यालय परिसर, रायपुर
👩🏫 आयोजन: भौतिकी विभाग, गुरुकुल महिला महाविद्यालय
🤝 तकनीकी सहयोग: YvY Technologies
🧑🏫 मुख्य प्रशिक्षक: श्री याज्ञवल्क्य देवांगन (संस्थापक, YvY Technologies)
👩💼 मार्गदर्शन: डॉ. अनुराधा गुप्ता, विभागाध्यक्ष (भौतिकी विभाग)