छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

 

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा एक सम्मान महिलाओं के नाम, महिलाओं के प्रति प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए महिला दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्रथम महिलाओं के लिए ट्रेनिंग रखा गया जिस का विषय है *ग्रो योर सेल्फ कॉन्फिडेंस* रहा जोन ट्रेनर श्रद्धा नायक द्वारा अपने उद्बोधन में वहां उपस्थित महिलाओं को नारी तू नारायणी की संज्ञा दी और अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को किस तरह बढ़ाया जाए की जानकारी दी साथ ही कहा यदि हम अपना कोई कार्य करते हैं तो उसको जितना फ्रेश फील करके करेंगे उतना ही आप का सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और हम जिस कार्य को करते हैं उस कार्य की सफल होने की पॉसिबिलिटी बढ़ जाती। प्रोग्राम डायरेक्टर जे सी रात्रि लहरी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा ट्रेनिंग के साथ-साथ महिलाओं के लिए विभिन्न गेम और महिलाओं द्वारा अपने विचार रखे गए।महिलाओं ने अपने विचार को प्रगट करते हुए कहा आज घर और बाहर दोनों की जिमेदारी बखूबी निभा रही, महिलाएं कार्यक्रम में जेट वीपी आईपीपी पी वेंकट राव जी पास्ट प्रेसिडेंट चंद्रकांत देवांगन , घनश्याम सिन्हा जी को- डायरेक्टर रितु सिन्हा, रजनी चंद्रवंशी निर्मला निषाद, निलक्षी, आयुषी वर्मा हर्षिता तिवारी, कुसुम साहू ,सपना ठाकुर, हरदीप कौर एवं संगवारी परिवार की महिलाएं उपस्थित रही ।

Related Articles

Back to top button