छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

मोर माट्टी अप्प प्रोडक्शन में 2 भाषा मे बन रही मल्टी स्टारर फ़िल्म में पीआरओ दिलीप विलेन की भूमिका में नजर आएंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मो के विविध कार्यकर्मो एवं फिल्मो के प्रदर्शन को लेकर चर्चित ओटीटी अप्प अब फिल्मो के निर्माण में जोर शोर से कूद गए है इसी कड़ी में अपनी अगली नई निर्माणधीन फ़िल्म मेगा बजट की प्रस्तुत करने जा रहे है 2 भाषा मे हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी में मल्टी स्टारर फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे है।
अपनी अनाम फ़िल्म में 4 मेगा स्टार मन क़ुरैशी, अनुज शर्मा ,करण खान, प्रकाश अवस्थी को लेने की सोच रहे
लगभग बातचीत का दौर अंतिम चरण में है संभवतः होली के बाद मांडवली होने की प्रबल संभावना है सिर्फ डेट का लोचा होगा ,फिर भी सभी सुपर स्टार के डेट्स को लेकर
आम सहमति से ही फ़िल्म फ्लोर बहुत जल्द आ जायेगी
फ़िल्म में छत्तीसगढ़ी ,भोजपुरी, हिंदी फिल्म एवं वेब सीरीज के विश वविख्यात पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार से लगभग बात पूरी हो चुकी है लीड विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे | साथ मे साइड विलेन की भूमिका में आलोक मिश्रा(कसडोल)राजू नायक ,अरुण बागडे सुभाषनिय जॉर्ज होंगे ।
फ़िल्म में रोमांस, एक्शन ,कॉमेडी, इमोशन ,सस्पेंश सभी दिखाई देगा फ़िल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में कसडोल, कांकेर,मैनपाट, रुद्री डेम एवं कोंडागांव के अलावा फिल्म के गाने गोवा में शूट किये जायेंगे। फ़िल्म में हेरोइन 2 मुम्बई से और 2 छत्तीसगढ़ से होगी जो सभी हीरो के सहमति से हेरोइन फाइनल किये जायेंगे , फ़िल्म में 8 गाने होंगे जो कि बॉलीवुड के गीतकार समीर को जिम्मेदारी दी गई है गाने की रिकॉडिंग भी मुम्बई में होगी हिंदी वर्जन में बननेवाली वाली फिल्म में संभवतः बॉलीवुड एक्टर मुकेश ऋषि भी होंगे बहुत जल्द मीटिंग के लिए  मोर माटी अप्प  के मैनेजिंग डायरेक्टर साजिद भाई जल्द मुम्बई के लिए रुख करने वाले है।

Related Articles

Back to top button