छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

बिलासपुर की बेटी विधि अटलांटा(यू एस ए)में मिसेज़ भारती सैकेण्ड रन अप बनी


बिलासपुर । बिलासपुर की बेटी छत्तीसगढ़ की गौरव विधि श्रीवास्तव ने अटलांटा(यू एस ए)में आयोजित सौन्दर्य प्रतियोगिता में नेशनल यू एस ए मिसेज़ भारत प्रतियोगिता में सैकेण्ड रनअप का स्थान हासिल कर बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया । प्रतियोगिता में 85 महिलाओं ने भाग लिया था ।
ज्ञात हो विधि श्रीवास्तव बिलासपुर स्थित रामाग्रीन सिटी निवासी ए के श्रीवास्तव रिटायर्ड (एस ई सी एल इंजीनियर) की बेटी है इसके पूर्व भी अटलांटा में आयोजित सौन्दर्य प्रतियोगिता में भाग लेकर इन्स प्रेशन मिसेज़ भारत जार्जलिया फस्ट रन अप का ख़िताब हासिल किया था ।
ज्ञात हो कि ए के श्रीवास्तव के पुत्र वैभव श्रीवास्तव वधू श्रीमती राखी श्रीवास्तव ने भी अपनी प्रतिभा बिखेरते हुये दिल्ली में आयोजित व्यू नेचरल कास्मेटिक्स प्रोडक्ट के व्यापार में यूमेन लीडर आफ द ईयर का एवार्ड प्राप्त किया है ।
ये हमारे छत्तीसगढ़ बिलासपुर के गौरव है । हमारे बिलासपुर छत्तीसगढ़ की बेटियाँ अपना नाम देश व विदेशों में ऊँचा कर रही है ।

Related Articles

Back to top button