छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा राजिक को घटना को सुलझाने में तत्परता, धैर्य एवं उच्च कोटि के नेतृत्व क्षमता व व्यावसायिक दक्षता के लिए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

रायपुर।राजिक .आर.25.72 ए.सी.सी.यू. पदनाम जिला – रायपुर के द्वारा विधानसभा अंर्तगत घटित 08 वर्षीय बालिका के अंधे हत्याकांड एवं दुष्कर्म के अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर प्रकरण, अप. क्रं. 522/2022 धारा 363, 302, 201, 376 A.B, 376 (2) (n) भादवि एवं 6 पाक्सों अधिनियम के घटना को सुलझाने में तत्परता, धैर्य एवं उच्च कोटि के नेतृत्व क्षमता व व्यावसायिक दक्षता प्रदर्शित किया गया, जो कि सराहनीय है।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस कार्य की मै प्रशंसा करता हूँ, तथा आशा करता हूँ में कि भविष्य में भी अपने कर्तव्य का निर्वहन इसी तरह से पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करते रहेंगें ।

Related Articles

Back to top button