छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
झोलाछाप डॉक्टर कहने पर भड़के आयुर्वेद महाविद्यालय के बीएएमएस छात्र

रायपुर। रायपुर के एक अख़बार में बीएएमएस के छात्रों को झोलाछाप डॉक्टर कहने पर विवाद बढ़ गया है। संघ का कहना है कि बीएएमएस का एडमिशन होने के बाद 4.5 साल का कोर्स होता है और 1 साल का इंटर्नशिप होता है इसके बाद जो छात्र फिर से एग्जाम देते हैं पीजी करतें हैं और एमडी करते है। Ncism में ug का एडमिशन होता है और 8 साल की मेहनत के बाद पात्रता मिलती है। लेकिन इस पर एक निजी अख़बार ने 16 नवम्बर के मुख्य पृष्ठ पर हमें झोला झाप डॉक्टर कहा गया और इस पर समस्त आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों और संघ को आपत्ति है और हमारी तरफ से सरस्वती नगर थाने में अख़बार के खिलाफ fir दर्ज किया गया है। और यदि कल अख़बार मुख्य पृष्ठ में माफीनामा नहीं छापता है तो संघ अख़बार की प्रतिलिपि जलाकर अख़बार के कार्यालय का घेराव करेंगे।





